रांची: साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने क्रिकेट विश्वकप के लीग मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर यह साबित कर दिया कि अब हारने की बारी न्यूजीलैंड की है.
यह आत्मविश्वास इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के लोगों की है यहां के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों ने अपने टीम पर भरोसा जताया है. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ की है. साउथ अफ्रीका को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी इंडियन क्रिकेट टीम ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 36 रन से हराया है. न्यूजीलैंड के साथ होनेवाले मैच को लेकर भी पूरे देश के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राजभवन में कर्टन रेजर का आयोजन, सीएम और राज्यपाल ने किया योगाभ्यास
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए इस मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का अंगूठे में चोट लगी है. इस वजह से फिलहाल शिखर धवन न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में खेल नहीं पाएंगे. धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है उनके फिजियोथैरेपिस्ट ने फिलहाल उन्हें रेस्ट की सलाह दी है. इधर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में थोड़ी निराशा जरूर है .लेकिन फिर भी खिलाड़ियों और खेल प्रेमी भी मानते हैं कि भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड की अपेक्षा काफी मजबूत है. रोहित शर्मा,विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी पर लोगों ने भरोसा जताया है. क्रिकेट प्रेमियों की मानें तो इंडिया को रोकना आसान नहीं होगा. क्योंकि पूरी टीम अच्छे फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से लबरेज भी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है. हालांकि भारत के लिए भी यह मैच उतना आसान नहीं होगा क्योंकि रिकॉर्ड बताता है कि वर्ल्ड कप में भारत पर हमेशा कीवी टीम भारी रही है.