जमशेदपुर: राशन डीलरों के पास जाने वाले लाभुकों को अब उंगली के निशान पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. क्योंकि विभाग अब उनके स्थान पर अब आंखों की पुतलियों का भी इस्तेमाल करने वाली है. इस योजना को रांची या जमशेदपुर से जल्द शुरू किया जाएगा.
जमशेदपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत मिलती थी कि अंगुली के निशान की पहचान मशीन द्वारा नहीं होने कारण राशन डीलरों लाभुकों को समान देने में आनाकानी करते हैं. सरयू राय ने कहा कि लोगों को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए विभाग ने फैसला लिया कि अंगूठे की जगह अब आंख की पुतलियों का इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाएगा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राशन डीलर अगर किसी लाभुकों को राशन कम देता है या मनमानी करता है तो पकड़े जाने पर उन डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग 2 माह के अंदर करीब 3 लाख लोगों को नया गैस कनेक्शन देने की योजना बनाई है.
सरयू राय ने कहा कि गैस कनेक्शन के साथ सभी को फ्री में गैस सिलेंडर बांटे गए हैं. यही नहीं लाभुकों को गैस के साथ मिलने वाली सब्सिडी भी उनके खाते में दी गई है. लेकिन फिर भी कई लोग पैसे के अभाव में दूसरी बार गैस नहीं ले पाते हैं. जिसका वे सरकार के पास प्रस्ताव देंगे तो वैसे लोगों की सूची बनाया जाएगी और दूसरी बार भी उन्हें गैस उपलब्ध कराया जाएगा.
सरयू राय ने कहा कि अब तो सरकार छोटे सिलेंडर देने पर भी विचार कर रही है इसके लिए पेट्रोल कंपनियां भी तैयार हो गई है, जल्द ही छोटे गैस सिलेंडर भी बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे.