रांची: आज राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करने वाले हैं. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया गया है.
एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो
प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को रांची एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बिरसा चौक पहुंचेंगे. वहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरमू बायपास रोड से डिबडीह, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोर गंज चौक और जज कॉलोनी होते हुए राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री लोहरदगा में चुनावी सभा में भाग लेने के लिए जाएंगे. ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, उसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को चुनाव से हटने की धमकी, कहा- माओवादी और BJP के बीच हो चुका है समझौता
4 आईपीएस के जिम्मे पीएम की सुरक्षा
प्रधानमंत्री के रांची आगमन के दौरान 4 आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी, 40 इंस्पेक्टर और 70 सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ 15 पुलिस फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. इसके लिए वरीय पुलिस अधिकारी लगातार बैठकर आपस में रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिस रोड पर पीएम का शो प्रस्तावित है, उसके आसपास सभी ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. रविवार को पुलिस की टीम ने सभी ऊंची बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया.
तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा 3 लेयर में होगी. पहले लेयर में सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में है. दूसरे लेयर में एटीएस की टीम और तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. रोड शो के दौरान पीएम के घेरे के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. पीएम के रात्रि विश्राम के दौरान राजभवन बीएसपी और एटीएस की सुरक्षा घेरे में होगी.
ट्रैफिक में कई बदलाव
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान रांची में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. रोड शो के दौरान हरमू चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज चौक और जज कॉलोनी समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएंगे.