गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बंधक बना कर खूंटे से बांध रखा था. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उसकी पिटाई करने लगी.
ग्रामीणों का कहना है कि युवक शादी शुदा है और उसने तीन लड़कियों से विवाह रचाया है. जिसके बाद उसने चौथी लड़की से भी प्रेम संबध बना लिया था और उसे भी शादी का आश्वासन दे रहा था.
लड़की को जैसे ही युवक के बारे में पता चला उसने मिलने आए प्रेमी को को बंधक बना लिया. मामले की सूचना ग्रामीणों को मिलते लोगों को भीड़ वहां पहुंच गई और युवक की जमकर पिटाई कर हंगामा करने लगे.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधक से मुक्त कराया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.