रांची: आलाकमान से मिलकर दिल्ली से लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि गोड्डा सीट को साजिश के तहत जेवीएम के खाते में दी गई है. जो कहीं न कहीं महागठबंधन को बड़ा नुकसान जरूर पहुंचा सकता है.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का नाम लिए बगैर ही उन पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोड्डा सीट साजिश के तहत जेवीएम को दी गई है. ये फैसला कहीं न कहीं राज्य के इंचार्ज के द्वारा आलाकमान को धोखे में रखकर किया गया है. क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से हमने मोदी लहर में भी वोट हासिल किया था. उससे इस बार गोड्डा से मैं जीत का प्रबल दावेदार था. उसके बावजूद जेवीएम के कोटे में इस सीट का जाना कहीं न कहीं प्रदेश के इंचार्ज पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.
साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि हम पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार जेवीएम से सांसद हुआ करते थे. वैसे में झारखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता फुरकान अंसारी के द्वारा इस तरह का बयान देना कहीं न कहीं कांग्रेस के अंतर्कलह का संकेत दे रहा है. जो आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.