रांची: झारखंड में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को है. लोहरदगा, चतरा और पलामू सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी. चतरा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. इसको लेकर राजद और महागठबंधन जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.
पहले चरण में होने वाले मतदान में लोहरदगा, पलामू और चतरा सीट में सबसे ज्यादा निगाहें चतरा पर होगी. क्योंकि आरजेडी ने चतरा लोकसभा सीट पर महागठबंधन से अलग होकर अपना प्रत्याशी उतारा है. वहीं महागठबंधन में मिली सीट के अनुसार कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बनी थी. लेकिन चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आरजेडी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
चतरा लोकसभा सीट पर आरजेडी ने सुभाष यादव को महागठबंधन से अलग होकर मैदान में उतारा है, तो वहीं महागठबंधन में मिली सीट के अनुसार कांग्रेस ने मनोज यादव को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. एक तरफ जहां महागठबंधन झारखंड सभी लोकसभा सीटों पर अपनी जीत की दावा कर रही है. वहीं चतरा लोकसभा सीट पर महागठबंधन से अलग आरजेडी ने अपना प्रत्याशी उतार कर महागठबंधन के दावे को कमजोर कर दिया है.