ETV Bharat / state

पलामू: हाइवे पर आग लगते ही पलट गया ट्रक, ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे - Truck Jalkar Khak

ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर में ट्रक पलट गया और धू-धूकर पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

ट्रक में  अचानक आग लग गई.
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 8:53 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर में ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पया है.

ट्रक में अचानक आग लग गई.

जिल के छतरपुर थाना क्षेत्र अचानक एक ट्रक में आग लग गई. बता दें कि ट्रक में रस्सी बनाने की सामग्री लोड था. जिसके कारण आग और फैल रही थी. घटना गुरुवार के दोपहर 12 बजे के करीब की है. आग की लपटें तेज होने के कारण ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई.

ट्रक में आग लगने की खबर ड्रॉइवर और खलासी को मिलते किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. फिलहाल ट्रक में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि दोनों ट्रक चालक और खलासी समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर में ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पया है.

ट्रक में अचानक आग लग गई.

जिल के छतरपुर थाना क्षेत्र अचानक एक ट्रक में आग लग गई. बता दें कि ट्रक में रस्सी बनाने की सामग्री लोड था. जिसके कारण आग और फैल रही थी. घटना गुरुवार के दोपहर 12 बजे के करीब की है. आग की लपटें तेज होने के कारण ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई.

ट्रक में आग लगने की खबर ड्रॉइवर और खलासी को मिलते किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. फिलहाल ट्रक में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि दोनों ट्रक चालक और खलासी समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए.

Intro:पलामू के छतरपुर में नेशनल हाइवे पर धु धु कर जली ट्रक

नीरज कुमार। पलामू

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल में नेशनल हाइवे पर धु धु कर ट्रक जली। ट्रक में रस्सी बनाने की सामग्री लोड था। घटना गुरुवार के दोपहर 12 बजे के करीब की है। ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। ट्रक आग लगने के बाद पलट गई है। ट्रक में ड्राइवर और खलासी ने कूद कर जान बचाई।

NOTE - FEED SEND THROUGH WHATSAAP


Body:पलामू के छतरपुर में नेशनल हाइवे पर धु धु कर जली ट्रक


Conclusion:पलामू के छतरपुर में नेशनल हाइवे पर धु धु कर जली ट्रक
Last Updated : Mar 14, 2019, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.