पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल में नेशनल हाइवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर में ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पया है.
जिल के छतरपुर थाना क्षेत्र अचानक एक ट्रक में आग लग गई. बता दें कि ट्रक में रस्सी बनाने की सामग्री लोड था. जिसके कारण आग और फैल रही थी. घटना गुरुवार के दोपहर 12 बजे के करीब की है. आग की लपटें तेज होने के कारण ट्रक पलट गया और धु-धु कर पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई.
ट्रक में आग लगने की खबर ड्रॉइवर और खलासी को मिलते किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. फिलहाल ट्रक में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि दोनों ट्रक चालक और खलासी समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए.