बोकारो: जिले के चंदनक्यारी में एक हॉट मिक्स प्लांट में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.
चास-चंदनक्यारी मुख्य सड़क के नवीकरण कार्य कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के हॉट प्लांट में भीषण आग लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पलभर में ही लाखों के समान जलाकर खाक हो गया.
वहीं, आग लगने की खबर अग्निशमन दस्ता को दी गई. लेकिन काफी देर बाद तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जिससे काफी छति हुई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.