रांची: आज के समय में व्हाट्सऐप से कोई भी अछूता नहीं रह गया है. जहां एक तरफ यह सुविधा देती है, लोगों से आसानी से कनेक्ट होने की, तो दूसरी तरफ कई बार लोगों की प्राइवेसी दांव पर लग जाती है. हाल ही में फेसबुक ने स्वीकार किया है कि व्हाट्सऐप में एक सुरक्षा चूक हुई है. जिसके कारण लोगों के फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार ये सॉफ्टवेयर एक इजराइली कंपनी ने बनाया है. इस सॉफ्टवेयर को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लोगों के फोन में इंस्टॉल किया गया है. अगर कोई यूजर कॉल का जबाव नहीं देता है तो तब भी उसके फोन में यह इंस्टॉल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-एयर स्ट्राइक कर कमल बम का बटन दबाएं और मोदी को जिताएं: रघुवर दास
कुछ दिनों से फेसबुक के इंजीनियर इस खामी को ठीक करने में लगे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने यूजर्स से व्हाट्सऐप का नया वर्जन अपटेड करने के लिए कहा है.
बता दें कि कनाडा के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस जासूसी सॉफ्टवेयर से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं को निशाना बनाया गया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों को इस साइबर हमले का निशाना बनाया गया है.
तुरंत अपटेड करें व्हाटसऐप
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके व्हाट्सऐप में यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो गया है तो तुरंत इसे अपडेट करें. इसे आप प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. फिर अपने फोन के डाउनलोड फोल्डर में जाएं. अगर ऐसी कोई फाइल दिखती जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है तो उसे तुरंत हटा लें.