ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: शिक्षा मंत्री की फटकार पर बदला स्कूल का नजारा, लोगों ने ईटीवी भारत को कहा थैंक्यू - रांची न्यूज

मिड डे मील में बदइंतजामी को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. इसके 3 दिन बाद ही स्कूल का नजारा बदल गया. इस बदलाव से बच्चे काफी खुश हैं और व्यवस्थापक भी ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:09 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के करम टोली स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में इन दिनों बदला सा नजारा दिख रहा है. यहां महज 3 दिन पहले तक बच्चों को अव्यवस्थाओं के बीच मिड डे मील दिया जाता था, लेकिन अब यहां साफ-सुथरे माहौल में पौष्टिक खाना परोसा जा रहा है. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

19 जून को ईटीवी भारत ने इस स्कूल की बदहाली की तस्वीरें दिखाई थी. हमने बताया था कि कैसे बच्चों को न तो मैन्यू के मुताबिक मिड डे मील दिया जाता है और न ही बैठने की ही सही व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः मॉब लिंचिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज

फटकार पर जागा विभाग

इस खबर पर संज्ञान लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर और मिड डे मील इंचार्ज को फटकार लगाई तो पूरा महकमा रेस हो गया. आनन फानन में सारे इंतजाम दुरुस्त किए गए. अब बच्चों को मैन्यू के मुताबिक पोष्टिक मिड डे मील दिया जा रहा है और वो भी सलीके के साथ. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं. स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज सुफिया खातून ने भी इस बदलाव के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया है.

ये खबर उन सरकारी स्कूलों के लिए सीख हो सकती है, जहां लापरवाही की वजह से बच्चों को मिड डे मील देने में अव्यवस्था का आलम है. यदि थोड़ी सी कोशिश की जाए तो बच्चों को साफ-सुथरे माहौल में स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना दिया जा सकता है.

रांचीः राजधानी रांची के करम टोली स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में इन दिनों बदला सा नजारा दिख रहा है. यहां महज 3 दिन पहले तक बच्चों को अव्यवस्थाओं के बीच मिड डे मील दिया जाता था, लेकिन अब यहां साफ-सुथरे माहौल में पौष्टिक खाना परोसा जा रहा है. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

19 जून को ईटीवी भारत ने इस स्कूल की बदहाली की तस्वीरें दिखाई थी. हमने बताया था कि कैसे बच्चों को न तो मैन्यू के मुताबिक मिड डे मील दिया जाता है और न ही बैठने की ही सही व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः मॉब लिंचिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज

फटकार पर जागा विभाग

इस खबर पर संज्ञान लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर और मिड डे मील इंचार्ज को फटकार लगाई तो पूरा महकमा रेस हो गया. आनन फानन में सारे इंतजाम दुरुस्त किए गए. अब बच्चों को मैन्यू के मुताबिक पोष्टिक मिड डे मील दिया जा रहा है और वो भी सलीके के साथ. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं. स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज सुफिया खातून ने भी इस बदलाव के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया है.

ये खबर उन सरकारी स्कूलों के लिए सीख हो सकती है, जहां लापरवाही की वजह से बच्चों को मिड डे मील देने में अव्यवस्था का आलम है. यदि थोड़ी सी कोशिश की जाए तो बच्चों को साफ-सुथरे माहौल में स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना दिया जा सकता है.

Intro:रेडी टू एयर.. स्पेसल खबर का असर

रांची।

मिड डे मील में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने एक खबर प्रकाशित किया था ,सरकारी स्कूलों में दोपहर का खाना बेतरतीब तरीके से यहां परोसे जाने मामले को लेकर संबंधित लोगों को विभागीय मंत्री ने फटकार भी लगाई थी. इधर मामले के तूल पकड़ने के 3 दिन के अंदर ही मंत्री के एक्शन के बाद व्यवस्था में सुधार हुई है और बच्चों को बाकायदा दरी में बैठाकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.


Body:खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद ही शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने संबंधित अधिकारियों ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,नोडल ऑफिसर और मिड डे मील इंचार्ज को खूब खरी-खोटी सुनाई थी .इसके ठीक 3 दिन बाद राजधानी रांची स्थित करम टोली राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मिड डे मील में काफी सुधार हुई है .3 दिन पहले जहां इसी जगह पर बेतरतीब तरीके से बच्चों को खाना परोसा जा रहा था .वहीं आज की स्थिति बिल्कुल ही बदली -बदली सी नजर आई. बच्चे व्यवस्थित तरीके से भोजन लेते नजर आए .तरीके से बैठकर नौनिहालों ने भोजन ग्रहण किया. हमारी टीम द्वारा प्रमुखता से इस खबर को दिखाने के बाद इसका यह भी असर हुआ कि खाने के मेनू में भी कई बदलाव दिखे. अंडा ,कद्दू की सब्जी ,दाल भात और कैलोरी युक्त खाना बच्चों को परोसा जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.