रांची: दिल्ली से रांची लौटे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन और अलायंस की सभी कवायद पूरी हो चुकी है अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है जो कि अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी. उसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.
हेमंत ने कहा कि यह तय हो चुका है महागठबंधन में जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस और राजद चुनाव लड़ेगी. वहीं जेएमएम नेता ने कहा कि महागठबंधन और एनडीए के बीच का लोकसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा.
हालांकि, वाम दल को लेकर अब भी संशय बरकरार हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वाम दल को भी साथ लेकर चलें. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी में बात चल रही है. बता दें कि जेएमएम 4 सीटों पर अड़ा है जबकि ऐसे में कांग्रेस ही वाम दल के लिए महागठबंधन में जगह बनाने के लिए एकमात्र आशा है.