रांची: वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपने ग्रुप स्टेज सफर का अंत करेगी. आईसीसी ने धोनी की उपलब्धियों पर उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, कोहली ने वीडियो में दर्शाए गए अपने हिस्से में अपने पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी धोनी की जमकर तारीफ की है.
कोहली ने की धोनी की तारीफ
आईसीसी विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी को लेकर धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं, लेकिन कोहली ने अपने पहले कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा धोनी पर विश्वास रहता है क्योंकि वह हालात को बखूबी समझते हैं. हाल के दिनों में धोनी पर जब भी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना हुई है तो कोहली ने सबसे पहले उनका बचाव किया है. कोहली के लिए भारतीय टीम में धोनी की मौजूदगी ही एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
वर्ल्डकप के बाद भी खेल सकते हैं धोनी: सूत्र
बता दें कि माना जा रहा था कि वर्ल्डकप में भारत का आखिरी मैच धोनी के अंतरराष्ट्रीय करिअर का भी आखिरी मैच होगा. इसके बाद वे संन्यास की घोषणा कर देंगे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी वर्ल्डकप के बाद आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं. सूत्रों के अनुसार धोनी ने कहा है कि 'मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब संन्यास लूंगा, लेकिन कुछ लोग मुझे श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ही रिटायर करना चाहते हैं'