रांची/पाकुड़ः पुलवामा हमले की विश्वभर में निंदा हो रही है. लोगों में काफी आक्रोश है. हर कोई बस इतना ही चाहता है कि इसबार करारा जवाब दिया जाए. किसी भी कीमत पर आतंकियों को बख्शा नहीं जाए.
मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, लेकिन हमारे देश में भी गद्दारों की कमी नहीं है. खाते भारत का है और गुण गाते पाकिस्तान का है. यही वजह है कि ऐसी घटना सामने आई है. पुलवामा की घटना के बाद बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई है. ऐसे में चाहे वह देशी हो या विदेशी जहां आतंकवादी मिले सीधे ठोक देना चाहिए.
वहीं, कांके विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने घृणित काम किया है. इसका जवाब निश्चित रूप से दिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई का करारा जवाब देने की जरूरत है.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जान भी देंगे, लेकिन देश की माटी कभी न देंगे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कहता कुछ और करता कुछ है. ऐसे में भारत को इस आतंकी देश से नाता तोड़ लेना चाहिए.
वहीं, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कड़े शब्दों में आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका करारा जवाब देश देगा और यही देश की जनता भी चाहती है.
पाकुड़ में भी पुलवामा हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया. जिले के विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान का झंडा और पुतला जलाया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया.
पाकुड़ जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक पर बजरंग दल, गोकुलपुर में भारतीय जनता पार्टी, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंग दल के अलावे कई हिन्दू संगठनों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई की मांग सरकार से की.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि इतिहास में इससे ज्यादा कायरता पूर्ण उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार है और एक भी शहादत बेकार नहीं जाएगी.
वहीं, झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इस घटना से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने देखा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से निवेदन है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दें.
इधर, घटना को लेकर यहां के युवाओं में भी काफी रोष है और युवाओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम भी सेना में जाने के लिए तैयार हैं. लेकिन पाकिस्तान के अंदर जाकर मारना होगा.