रांची: झारखंड में रांची लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान और काउंटिंग के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गुरुवार को स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. मतदान के दौरान उपयोग में लाए गए ईवीएम को यहां रखा जाएगा. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
राय महिमापत रे ने विधानसभावार सभी एआरओ को स्ट्रांग रूम की जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, पॉलिटिकल पार्टियों के रहने की व्यवस्था को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और 6 मई को झारखंड में दूसरे फेज के तहत वोटिंग होनी है. जबकि 23 मई को काउंटिंग होनी है.