लातेहार: जिले में कांग्रेस ने जोनल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा द्वारा महागठबंधन को ठगबंधन कहे जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग बेइमान और ईमानदार की परिभाषा अपने अनुसार तय करते हैं.
दरअसल, लातेहार में कांग्रेस के जोनल स्तरीय बैठक में चतरा और पलामू लोकसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के बाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की हमेशा से ही दोहरी नीति रही है. भाजपा गठबंधन करें तो वह ईमानदार की गठबंधन हो जाती है. लेकिन दूसरा कोई करे तो वही लोग बेइमान हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जो सीबीआई बकोरिया कांड में बेइमान थी. वहीं सीबीआई कोलकाता कांड में ईमानदार हो गई है. भाजपा देश के संविधान और व्यवस्था को अपने अनुरूप ढालने में तुली हुई है. लेकिन कांग्रेस उसके इस नियत को कभी पूरा नहीं होने देगी.