रांची: झारखंड में दूसरे फेज के चार लोकसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के जीत का दावा कांग्रेस ने किया है. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि जिन सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट कम पड़ने की उम्मीद थी. वहां भी जनता ने महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना भरपूर सहयोग देते हुए वोट किया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि हजारीबाग सीट को लेकर जहां कांग्रेस प्रत्याशी को कम वोट मिलने की उम्मीद थी. वहां भी जनता ने महागठबंधन के प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए भारी समर्थन दिया है. उन्होंने रांची लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-CBSE ने जारी किया 10th का रिजल्ट, आयुषी सारंगी बनी सिटी टॉपर
बता दें कि दूसरे फेज में रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महागठबंधन की ओर से रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, खूंटी लोकसभा सीट पर कालीचरण मुंडा, हजारीबाग सीट से गोपाल साहू खड़े थे.
कोडरमा से महागठबंधन के घटक दल जेवीएम के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी खड़े थे. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से रांची लोकसभा सीट से संजय सेठ, खूंटी से अर्जुन मुंडा, हजारीबाग से जयंत सिन्हा और कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी खड़ी थी.