रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) मुख्य परीक्षा विवाद और विरोध के बीच संपन्न हो गई. पांचवें और अंतिम दिन पेपर 6 के तहत 'सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास' विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों की उम्मीद अब रिजल्ट पर टिकी है.
मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका विरोध और नाराजगी जेपीएससी के प्रति अभी भी है. जेपीएससी ने जो वायदे किए हैं, उसे पूरा करना चाहिए. साथ ही कहा कि जेपीएससी रिजल्ट में पारदर्शिता बरते.
अभ्यर्थियों ने बताया कि अंतिम पेपर के प्रश्न सही थे. उन्होंने बताया कि प्रश्न एक अनिवार्य एवं वस्तुनिष्ठ प्रकार का था. वहीं, एक में 20 प्रश्न थे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का था. इसके अलावा प्रश्न संख्या 2 से 6 विवरणात्मक पूछे गए थे. जिसका उत्तर 500 से 600 शब्दों में देना था. यह प्रश्न 32 अंकों का पूछा गया था.
बहिष्कार कर रहे अभ्यर्थियों ने स्थगित किया आंदोलन
जेपीएससी मुख्य परीक्षा को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर जेपीएससी कार्यालय के सामने सत्याग्रह आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा संपन्न हो गई, लेकिन अबतक जेपीएससी ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया. परीक्षा समाप्त होने की वजह से वे भी अपनी आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं. लेकिन उनकी आगे की कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. वो न्यायालय के माध्यम से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.