रांची: 51 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक हज हाउस का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मुख्यमंत्री ने सूबे के मुस्लिम समुदाय को रमजान के पाक महीने में हज हाउस के रूप में तोहफा दिया है. लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के हज हाउस की मांग थी.
उद्घाटन के मौके पर आई समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि भले ही विपक्षी दलों के द्वारा लोगों के बीच भाजपा के प्रति डर पैदा करती है, लेकिन हज हाउस के उद्घाटन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हमारे लिए सबका साथ सबका विकास ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें-रघुवर कैबिनेट में सीपी चौधरी की जगह सरप्राइजिंग चेहरा सामने ला सकता है आजसू!
वहीं, उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार हिंदू और मुस्लिम सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये भी कहा कि लड़ाई जाति और धर्म के लिए नहीं, बल्कि गरीबी और शिक्षा के लिए होनी चाहिए. जिससे देश और समाज का विकास होगा. इसलिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार जाति धर्म को लेकर नहीं, बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के आधार पर काम करती है और करती रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को नवनिर्मित हज हाउस देने के बाद उनके रख रखाव को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी. वहीं, ईद के मौके पर हज हाउस के निर्माण के बाद लोगों ने भी सरकार के प्रति खुशी जाहिर की.
इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान सहित बड़ी संख्या में राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहे.