रांची: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाज के हर वर्ग में अपनी पैठ बनाने के लिए बीजेपी ने तरह-तरह के उपाय करना शुरू कर दिया है. राज्य में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का झुकाव बीजेपी की तरफ बढ़े इसके लिए भी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है.
पार्टी के माइनॉरिटी विंग के अनुसार राज्य और देश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई काम किए हैं. जिसमें राज्य में हज हाउस का निर्माण, राजधानी के इस्लाम नगर में फ्लैट बनवाये गए हैं. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े तारिक इमरान ने कहा कि इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, माइनॉरिटी कम्युनिटी के वैसे छात्र-छात्राओं का भत्ता देगा जो सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इन्ही स्कीम के आधार पर पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय से मौजूदा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी.
ये भी पढ़ें- 'चौकीदार' बने JMM के बागी विधायक, आजसू सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कहा- मन में हैं पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि विपक्षी दल भले इसको लेकर राजनीति करते हो लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस ने छह दशकों तक अल्पसंख्यक समुदाय को डरा कर रखा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के मन मे ऐसी विचारधारा है कि अल्पसंख्यक समाज को दबाकर रखा जाए. लेकिन पिछले 4 साल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तस्वीर बदल दी है, वहीं बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने हर उस वर्ग को लगातार दिग्भ्रमित किया है जिससे उसे राजनीतिक लाभ मिलता रहा हो.
उन्होंने कहा कि एक तरफ अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की बात करते हैं। वही महिला आरक्षण पर कोई आवाज तक नहीं उठती. जबकि तीन तलाक मुद्दे को बीजेपी जोर शोर से उछाल रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को झूठे मुकदमे फंसाया जा रहा है और तुष्टीकरण का आरोप विपक्षी दलों पर लगता है. 2011 के जनगणना के रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3.29 करोड़ आबादी में से 14.53% अल्पसंख्यकों का हिस्सा है.