दिल्लीः आम चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां रेस हैं. चुनावी मंथन जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, सभी पार्टियां जीत सुनिश्चित करने को लेकर उम्मीदवार तय करने में जुटी हैं. इसी क्रम में दिल्ली में बीजेपी की मीटिंग हुई.जिसमें झारखंड के 13 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की बैठक हुई. जिसमें झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, सीएम रघुवर दास, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और झारखंड बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय शामिल हुए. बैठक 3 घंटे तक चली. जिसमें मौजूदा सांसदों के काम की समीक्षा भी की गई.
बैठक में झारखंड की 13 सीटों पर प्रत्याशी कौन-कौन होंगे इसपर मंथन किया गया. संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी. बता दें कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.