रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की तरफ से 11 से 30 जून तक आभार यात्रा निकाली जाएगी. इसका मकसद अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों वाले इलाकों में लोगों के बीच जन चौपाल लगाना है और उनका आभार व्यक्त करना है.
मोर्चा के अध्यक्ष और विधायक रामकुमार पाहन ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य के 5 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में से 3 पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान उन विधानसभा इलाकों में बीजेपी को बढ़त मिली है, जहां बीजेपी के विधायक भी नहीं है.
ये भी पढ़ें-रांची में PM करेंगे योग, BJP ने कहा- दूर होगी विपक्ष की नकारात्मक ऊर्जा
रामकुमार पाहन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के इन नतीजों से उत्साहित होकर पार्टी अब उन इलाकों में जाकर लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगी. उन्होंने कहा कि उन इलाकों में जन चौपाल लगाया जाएगा और लोगों के बीच सरकार की अलग-अलग योजनाओं और कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों से अपील की जाएगी कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का साथ दिया है, आगामी विधानसभा चुनाव में भी वह समर्थन में खड़े रहे.
बता दें कि राज्य में 14 लोकसभा में से 5 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. जबकि एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वहीं, झारखंड विधानसभा में 81 में से 28 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जबकि 9 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.