रांची: राजधानी के बरियातू स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए अब हॉस्टल की भी व्यवस्था होगी. हॉस्टल में स्लम बस्ती से जुड़े बच्चे या फिर फुटपाथ पर रात बिताने वाले बच्चों को ही जगह मिलेगी. पहली बार किसी सरकारी स्कूल में इस तरह की व्यवस्था दी जा रही है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक निजी संस्थान ने ये कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें-JVM ने किया उम्मीदवारों का एलान, कोडरमा से बाबूलाल तो गोड्डा से प्रदीप यादव ठोकेंगे ताल
बरियातू स्थित इस गवर्नमेंट स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं. यहां पहले से ही विभाग की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. ये स्कूल जिले का आदर्श सरकारी स्कूल भी है. लेकिन अब इस स्कूल ने एक नया उपलब्धि अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, अब इस स्कूल के चार कमरों में स्लम बस्ती, अनाथ और फुटपाथ पर रात गुजारने वाले बच्चों के लिए मुफ्त में रहने, खाने और तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इस स्कूल में शिक्षा के अधिकार कानून के तहत इन बच्चों का एडमिशन भी कराया गया है. अब ये बच्चे स्कूल से शिक्षा भी ग्रहण करेंगे. बच्चों के लिए इस स्कूल में हर तरह की सुविधा मुहैया करा दिया गया है. इसे लेकर एक निजी संस्थान और रांची जिला प्रशासन ने संयुक्त पहल कर इस दिशा में कदम बढ़ाया है.