नई दिल्ली: 15 जनपथ पर स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आदिवासी कल्याण मंत्रालय के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्य मंत्री रेणुका सिंह मौजूद रही. वहीं, अर्जुन मुंडा ने आदिवासी समाज से सम्बंधित योजनाओं की सूचना देते हुए ई-गवर्नेंस पोर्टल्स फॉर एसटी वेलफेयर स्किमस को लॉच किया है.
ई-गवर्नेंस पोर्टल्स फॉर एसटी वेलफेयर स्किम पोर्टल को लॉन्च करने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि काफी कम समय में सभी प्रान्तों से संपर्क करते हुए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है. मंत्रालय के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इसको शुरू किया गया है उसको प्राप्त करना है. जिसके बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि गवर्नेंस सब के लिए ट्रांसपेरेंट होगी और सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चलना है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों के कल्याण के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई कार्य कर रही है. आदिवासी इलाकों में कौशल विकास के लिए विशेष केंद्र खोले गए हैं. आदिवासी समाज के युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग मुहैया कराई जा रही है.
अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय परियोजना पर कहा कि इस स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये भारत में मौजूद प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिल रहा हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी इलाकों में पैदा होने वाली कृषि उपज को देश के अलग- अलग राज्यों में बेचने की व्यवस्था की गई है और ऐसे में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.