रांची: राजधानी के गांधीनगर स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में आधी रात को अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गई.
ये भी पढ़ें-रांची में अभियोजन निदेशक की बैठक, माननीय के खिलाफ आपराधिक मामलों में मांगी गई रिपोर्ट
जिसके बाद गोंदा थाना प्रभारी सपन महता ने बैंक को चारों तरफ से घेर लिया. इस मामले की जानकारी बैंक मैनेजर को दी. हालांकि, जांच के क्रम में जब बैंक खोला गया तो मालूम हुआ कि इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट की वजह से अलार्म बज उठा.
परेशान रही पुलिस
आधी रात बैंक का अलार्म बजने से पुलिस को लगा शायद बैंक में कोई वारदात हो गई है. इसी वजह से तुरंत बैंक की घेराबंदी कर बैंक मैनेजर को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद बैंक खुलवा कर उसकी पूरी तरह से चेकिंग की गई. जब जांच करानी है तो सामने आया कि शार्ट-सर्किट की वजह से अलार्म बज उठा.