रांची: शनिवार को रिम्स में सजायाफ्ता लालू यादव से तीन लोगों ने मुलाकात की. इनमें उनके समधि अजय यादव भी शामिल थे. उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
हरियाणा के रहने वाले अजय यादव ने लालू यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. वहीं, उन्होंने लालू की बेल के लिए न्यायालय से प्रार्थना करने की भी बात कही.
बता दें कि लालू यादव से शनिवार को पूर्व मंत्री जीतनराम मांझी और डीके त्रिपाठी ने भी मुलाकात की.हरियाणा में लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी से हुई है.