रांची: झारखंड प्रदेश इकाई के आजेडी में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने रविवारा को पदभार ग्रहम किया. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तर कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. जहां राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का आभार जाताया. वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द से जल्द प्रदेश में नई कमिटी गठन करने की बात कहीं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस में झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करान के लिए संकल्पित हो जाएंगे. इधर, झारखंड राजद के नेता सुभाष यादव ने पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में किसी के जाने से पार्टी समाप्त नहीं हो सकती है और फिर भी जिन्हें जो शिकायत है हम उम्मीद करते हैं कि पार्टी के अनुशासित सिपाही बनकर पार्टी के लिए काम करेंगे और हमारा साथ देंगे.
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल को सही सम्मान मिलता है तो राष्ट्र जनता दल गठबंधन का साथ देगी अन्यथा एकला चलो की सिद्धांत पर चलने से राजद गुरेज नहीं करेगी.