धनबाद: धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस एक लाख के इनामी नक्सली सीताराम मांझी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार नक्सली पूर्व में पारा शिक्षक था, बाद में यह नक्सली बना. जो राइफल लूटकांड और कई मामलों में नक्सली सीताराम भी संलिप्त था.
बताया जा रहा कि नक्सली सीताराम मांझी तोपचांची के नेरो का रहने वाला है. जिस गुजरात पुलिस के सहयोग से धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. सीताराम पूर्व में पारा शिक्षक था. पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए उसने भवन निर्माण में सरकारी राशि का गबन किया था.
नक्सली गोविंद मांझी के दस्ता में शामिल होने के बाद साल 2009 में कतरास अंगारपथरा में पुलिस की हथियार लूटकांड में भी इसने संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही नक्सली बंदी के दौरान तोपचांची के लेदाटांड में ट्रक पर फायरिंग कर उसे आग के हवाले करने की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि पुलिस कई सालों से इसकी तालाश कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस के नक्सली को जेल भेज दिया है.