बोकारो: सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में साइकिल का टायल पंचर बनाने वाले 18 वर्षीय रोशन कुमार घायल हो गया था, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद हटिया मोड़ के आसपास रहने वाले लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर हटिया मोड़ से चंद्रपुरा जाने वाले सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर आने जाने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. परिजन प्रशासन से इंसाफ की मांग कर थे.
इसे भी पढे़ं: बोकारो: यदुवंश नगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, कई लोगों पर मामला दर्ज
घटना के लगभग दो घंटे बाद हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने में जुट गई. थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो डिस्ट्रिक्ट जज के यहां मुआवजे के लिए अलग से मामला दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद मामला शांत हुआ. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग सड़क पर ब्रेकर की मांग कर रहे थे, वरीय पदाधिकारियों से बात कर ब्रेकर लगवाया जाएगा.
टेंपू ने मारी थी टक्कर
जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को एक टेम्पू ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे. दोनों को स्थानीय लोगों ने बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां एक युवक स्वस्थ होकर घर लौट गया, जबकि दूसरे युवक की मौत हो गई.