ETV Bharat / state

बोकारो में युवक का हंगामाः लोगों ने हाथ-पैर बांधकर सड़क पर छोड़ा - बोकारो न्यूज

बोकारो में अजीब मामला प्रकाश में आया है. सिटी थाना क्षेत्र एक युवक का हंगामा (youth creates ruckus in Bokaro) देखने को मिला, वो सड़क आती जाती गाड़ियों के ऊपर कूदने का प्रयास कर रहा था. इससे परेशान होकर लोगों ने युवक को बांधा और सड़क पर छोड़ दिया.

youth creates ruckus in Bokaro people tied him and left on road
बोकारो
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:34 PM IST

बोकारोः शहर में सोमवार सेक्टर 2 A मोड़ के पास हैरान करने वाला मामला सामने आया. सुबह में कुछ लोगों ने युवक को बांधा और जमीन पर हाथ पैर बंधा हुआ ही छोड़ (ruckus in Bokaro people tied young man) दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने युवक को छुड़ाया.

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सुबह से यहां पर घूम रहा था. सड़क पर टहलने के दौरान वो गाड़ियों को देखकर अचानक उन गाड़ियों पर कूदने का प्रयास कर रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई तो वाहन मालिकों ने उसे डांट डपट करे उसे वहां से भगाया. इसके थोड़ी देर के बाद ही बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2 में युवक का हंगामा (youth creates ruckus in Bokaro) देखने को मिला. यहां उस युवक ने सेक्टर के कई घरों में घुसने का प्रयास किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक की इसी हरकत को देखते हुए आसपास के लोगों ने मिलकर इसके हाथ पैर बांधकर सड़क पर लाकर छोड़ दिया.

देखें वीडियो

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू ए मोड़ के पास स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को पैर हाथ बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बंधे हाथ पैर खोलकर उसे बंधनमुक्त कराया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. युवक बार-बार अपने को पिंडराजोरा का रहने वाला बता रहा था. युवक मानसिक बीमार है या फिर कुछ और कुछ वजह है, यह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इसके घर का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल बोकारो में चल रहा है.

बोकारोः शहर में सोमवार सेक्टर 2 A मोड़ के पास हैरान करने वाला मामला सामने आया. सुबह में कुछ लोगों ने युवक को बांधा और जमीन पर हाथ पैर बंधा हुआ ही छोड़ (ruckus in Bokaro people tied young man) दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने युवक को छुड़ाया.

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सुबह से यहां पर घूम रहा था. सड़क पर टहलने के दौरान वो गाड़ियों को देखकर अचानक उन गाड़ियों पर कूदने का प्रयास कर रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई तो वाहन मालिकों ने उसे डांट डपट करे उसे वहां से भगाया. इसके थोड़ी देर के बाद ही बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2 में युवक का हंगामा (youth creates ruckus in Bokaro) देखने को मिला. यहां उस युवक ने सेक्टर के कई घरों में घुसने का प्रयास किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक की इसी हरकत को देखते हुए आसपास के लोगों ने मिलकर इसके हाथ पैर बांधकर सड़क पर लाकर छोड़ दिया.

देखें वीडियो

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू ए मोड़ के पास स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को पैर हाथ बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बंधे हाथ पैर खोलकर उसे बंधनमुक्त कराया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. युवक बार-बार अपने को पिंडराजोरा का रहने वाला बता रहा था. युवक मानसिक बीमार है या फिर कुछ और कुछ वजह है, यह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इसके घर का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल बोकारो में चल रहा है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.