बोकारोः झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जैक के सचिव महिप कुमार सिंह शामिल हुए. उन्होंने परीक्षा की बारीकियों पर चर्चा की. जैक सचिव ने बताया कि परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटिरिंग भी की जाएगी. उन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी.
गलतियों को कम करने की जरूरतः जैक सचिव महिप कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल के प्रभारी और प्रधानाध्यापक आदि फॉर्म भरने और पंजीयन के समय ही अपने स्टूडेंट्स के नाम, पिता का नाम जन्मतिथि सहित अन्य जानकारी का मिलान जरूर कर लें, क्योंकि नाम, जन्मतिथि आदि की गड़बड़ी का बहुत सारा मामला जैक में आता रहता है. इसे कम करने की जरूरत है.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कार्यशालाः जैक सचिव ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के बाद की जानकारी के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें परीक्षा से संबधित सारी जानकारी दी गई है. जो भी आवश्यक निर्देश थे उसे भी बताया गया है. सफल और त्रुटिरहित परीक्षा हो इसके लिए सभी केंद्रधीक्षक को तैयारी का निर्देश दिया गया है. जैक के तकनीकी विशेषज्ञ कुंदन ने प्रैक्टिकल के नंबर और परीक्षार्थी के जानकारी को भरने आदि की जानकारी दिया. कार्यशाला में डीईओ प्रबला खेस, सभी बीईईओ के अलावा जैक से संबद्धता वाले स्कूल के 160 प्रभारी, प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे.
मार्च में जैक के एग्जाम: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का कार्य अगले महीना फरवरी में शुरू होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी में पूरी कर ली जाएगी. होली के बाद 14 मार्च से लिखित परीक्षा आयोजित होगी. जैक सचिव महिप कुमार सिंह के अनुसार परीक्षा को लेकर काउंसिल पूरी तरह से तैयार है.