बोकारो: बेरमो के बोकारो थर्मल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य से हटाए गए मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन के जरिय निर्माण कार्य करवा रही राइट्स, बीकेबी एवं डेक्को कंपनी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर इंटक नेता वीरेंद्र सिंह सुबोध सिंह पवार भी उपस्थित रहे.
मजदूरों को हटाना अन्याय
मजदूर नेताओं ने कहा कि कोनार नदी के ऊपर 134 करोड़ रुपये लागत से बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बगैर किसी पूर्व सूचना के कार्य से हटा दिया गया है, जो सरासर गलत व अन्याय है.
बिना पूर्व सूचना मजदूरों को हटाया
हटाए गए सभी 16 मजदूर वर्ष 2015 से कार्य कर रहे हैं, जिन्हें 7 अगस्त को बगैर किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया. मांग पत्र में हटाए गए मजदूरों को बोनस, एरियर का भुगतान करने सहित कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र देने सहित अन्य मांगे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: जर्जर सड़क पर बीजेपी नेताओं ने की धान रोपनी, स्टील प्लांट प्रबंधन से की मरम्मती की मांग
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मजदूरों ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य करवाने वाले ठीकेदार एवं डीवीसी प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मजदूरों के मांगों को नहीं माना तो लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आंदोलन शुरु किया जाएगा. इस अवसर पर रोहित कुमार, नन्हे मलिक, रतन निसाद, सुनील ठाकुर, अमरजीत रजक, शंकर कुमार सहित कई मजदूर सहित मजदूर नेता उपस्थित रहे.