बोकारो: जिले के गायछंदा गांव में बकरी को लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या में आखिरकार पुलिस ने आरोपी हारू कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने मृतका की 15 वर्षीय बेटी को भी अधमरा कर दिया था.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा: बेटे ने की लाठी से पीट-पीट कर मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बोकारो जिले के जरीडीह थाना इलाके के गायछन्दा गांव में अष्टमी देवी के खेत में एक बकरी चली गई थी. उन्होंने उसे अपने खेत से निकाल दिया. इसको लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी विवाद में बकरी के मालिक हारू कर्मकार ने महिला पर रॉड से हमला कर दिया. इसमें महिला बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जब उसकी बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की तो हारू कर्मकार ने उसके सिर पर भी रॉड से प्रहार कर दिया. इसमें महिला की 15 वर्षीय बेटी का सिर भी फट गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को जैनमोड़ के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां अष्टमी देवी ने दम तोड़ दिया. जरीडीह पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसने मौका मुआयना किया. वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस ने फरार बकरी मालिक हारू कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि अभियुक्त ने गुनाह कबूल कर लिया है.