बोकारोः गांधीनगर थाना क्षेत्र के वैदकारो चलकरी कॉलोनी में रहने वाले राजू कुमार महतो की 20 वर्षीय पत्नी भारती देवी का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है. इधर मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका की सास कलावती देवी ने बताया कि बुधवार सुबह हमलोग अपने -अपने काम में लगे थे. मेरा बेटा राजू कुमार महतो, छोटा बेटा संतोष महतो तथा मेरे पति खिरोधर महतो रोज की भांति कारो माइंस में काम करने के लिए चले गए थे और मैं अपने बगान में सब्जी तोड़ने के लिए गई थी. कलावती देवी ने बताया कि घर पर उनकी बहू अकेली थी, जब वे सब्जी तोड़कर कर लौटीं तो भारती जमीन पर बेहोशी की हालत के पड़ी है. इसके बाद सूचना घर वालों को दी गई. वहीं मृतका के देवर संतोष महतो ने भी बताया कि मां ने ही घटना की सूचना दी थी. सूचना पर पहुंचे अन्य परिजन उसे अस्पताल ले गए. यहां उसकी मौत हो गई. वहीं नावाडीह प्रखंड अरगामो निवासी मृतका के पिता अनन्तलाल चौधरी ने बेटी की मौत के लिए दामाद और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि दामाद और उसके परिजन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. मारपीट के कारण ही उसकी मौत हुई है. उन्होंने मामले में गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-रांचीः दो अपराधियों ने गैंगवार में मारे गए सोनू इमरोज के रिश्तेदार को मारी गोली, पुलिस पहचान में जुटी
मृतका के पिता का यह दावा
अनन्तलाल चौधरी ने बताया कि दामाद के छोटे भाई संतोष महतो ने फोन कर बताया था कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है आप लोग अस्पताल ढोरी पहुंचें, जब हमलोग अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव मोर्चरी में था.