बोकारो: जिले में लोगों की मूलभूत समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. चंदनकियारी प्रखंड के कुमारदारा पंचायत में लोगों को पानी की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे बदहाली की जिंदगी जीने को विवश हैं.
क्या है ग्रामीणों का कहना
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आने-जाने के लिए एक पुल बनाया गया था, लेकिन उसको मुख्य पथ से नहीं जोड़ा गया, जिससे यहां आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले तो नेता कई वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद उन किए वादों को भूल जाते हैं. चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी से यहां के लोगो को काफी आशा थी. पूर्व सरकार में मंत्री बनने के बाद लोगों में आशा जगी थी की इस गांव का भी विकास होगा, लेकिन बीते पांच साल में गांव के विकास को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से इस गांव में बिजली तो जरुर आयी, लेकिन वोल्टेज कम होने के कारण उसका फायदा गांव के लोग नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने कहा कि जो पानी सड़क से होते हुए नदी में जा रहा है और फिर इसी नदी का पानी लाकर महिलाए घर के कार्य में उपयोग करती हैं. साथ ही साथ पीने का पानी और खाना बनाने में भी इसका उपयोग करती हैं.
ये भी देखें- भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, की सीबीआई जांच की मांग
स्थानीय निवासी कहते हैं कि समास्याएं इस गांव में काफी हैं पीने के पानी की समास्या सबसे अधिक है, लेकिन इस गांव पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जिसके कारण वे बदहाली की जिंदगी जीने को विवश हैं.