बोकारोः शहर से वाहन चोरी करने वाले नेटवर्क को तोड़ने पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बोकारो से चोरी नौ स्कॉर्पियो में से तीन को सोमवार को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया. पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी किशन पांडे बक्सर का रहने वाला है, जबकि राजेश चौधरी बलिया (यूपी) का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-बंगाल-ओडिशा में चोरी के वाहन बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार, मौके से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद
बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बोकारो जिले से इस गिरोह के सदस्यों ने लोकल लिंक के सहारे 9 स्कॉर्पियो चुराईं थीं. पुलिस लगातार इस गिरोह की सूचना पर बिहार में कैम्प कर रही थी. इस गिरोह के चार सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. अब इस गिरोह से जुड़े दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बिहार गई टीम ने बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो स्कॉर्पियो को बिहार के बक्सर जिले में डुमरांव थाना इलाके से और बेरमो थाना क्षेत्र से चोरी स्कॉर्पियो को बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना इलाके से बरामद कर लिया है.
तस्करी में इस्तेमाल हो रहीं थीं चोरी की गाड़ियां
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी स्कॉर्पियो की खरीदारी और चोरी किए स्कॉर्पियो को रिसीव करने का काम करते थे. इनकी ओर से गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर इसको अपराध करने और शराब की तस्करी करने में इस्तेमाल किया जाता था.
दबाव बढ़ने पर आरोपी भाग जाते थे नेपाल
एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को बिना लोकल लिंक के सहयोग से अंजाम देना संभव नहीं है. गिरोह के लोकल लिंक का बोकारो में पता चल चुका है. जल्दी इन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने बताया कि जब बोकारो पुलिस की दबिश इस गिरोह पर बढ़ती थी तो इस गिरोह के सदस्य नेपाल में जाकर शरण ले लेते थे. हालांकि नेपाल में गाड़ियों को बेचने का अभी तक कोई लिंक पता नहीं चल पाया है.