ETV Bharat / state

साइबर अपराधः बोकारो के अमलाबाद पहुंची उत्तराखंड पुलिस, हिरासत में दो आरोपी

उत्तराखंड में हुए साइबर अपराध (Cyber ​​crime) के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने पुलिस अमलाबाद पहुंची. काफी पूछताछ के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत (custody) में लिया है. हालांकि मास्टमाइंड फरार है, जिसकी तलाशी में पुलिस जुट गई है.

uttarakhand police reached amalabad in Bokaro for cyber crime case
साइबर अपराध मामले में बोकारो के अमलाबाद पहुंची उत्तराखंड पुलिस, हिरासत में दो आरोपी
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 11:01 AM IST

बोकारो: उत्तराखंड में हुए साइबर अपराध के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस शनिवार को बोकारो के अमलाबाद पहुंची, जहां कोटद्वार थाना पुलिस ने अमलाबाद ओपी पुलिस के सहयोग से अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर निवासी उत्तम दास और अजित महथा नाम के शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है, जबकि साइबर अपराध का मास्टरमाइंड (mastermind) प्रज्ञा केंद्र संचालक अमित दास फरार है.

पूरी खबर देखें

इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों की शराब पार्टी का वायरल वीडियोः एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तराखंड पुलिस के अवर निरीक्षक ने दी जानकारी

अमलाबाद ओपी पहुंचे उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के अवर निरीक्षक विकसित परमार ने बताया कि उत्तराखंड के गढ़वाल जिला के कोटद्वार थाना कांड संख्या 72/2021 के तहत अमित दास की ही आईडी (id) से राशि की हेराफेरी की गई है. पुलिस हिरासत में लिया गया उत्तम दास, मास्टरमाइंड अमित दास का भाई है, वो अपराध में सहयोगी हो सकता है. दूसरी ओर अजित महथा के बैंक खाते में उत्तराखंड से उड़ाई गई राशि 1 लाख 20 हजार रुपये जमा हुई है. दोनों से पूछताछ के बाद ही इन पर आरोप तय किया जाएगा. दोनों से पूछताछ शनिवार से रविवार तक चलती रही. मास्टरमाइंड अमित दास की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

uttarakhand police reached amalabad in Bokaro for cyber crime case
पूछताछ करती उत्तराखंड पुलिस

अमित पर ठगी का पहले से मामला दर्ज

पिछले हफ्ते भी अमित पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है. इसी महीने की 3 तारीख को अमलाबाद ओपी क्षेत्र के सिलफोर गांव (Silfour Village) के बेलटांड़ टोला निवासी मनोज कुमार दास की ओर से अमित दास पर अमलाबाद ओपी (Amlabad OP) में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें कहा कि गांव के अन्य लोगों की तरह मनोज के पिता से भी अमित दास ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड और अन्य कागजात लेकर 2 हजार रुपये ठग लिए. साथ ही बैंक खाता भी अपने पास ही रख लिया. बाद में पिता का बैंक खाता, जो अमित ने कब्जे में रख लिया था, उसमें बड़ी राशि का लेनदेन हो रहा था.

बोकारो: उत्तराखंड में हुए साइबर अपराध के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस शनिवार को बोकारो के अमलाबाद पहुंची, जहां कोटद्वार थाना पुलिस ने अमलाबाद ओपी पुलिस के सहयोग से अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर निवासी उत्तम दास और अजित महथा नाम के शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है, जबकि साइबर अपराध का मास्टरमाइंड (mastermind) प्रज्ञा केंद्र संचालक अमित दास फरार है.

पूरी खबर देखें

इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों की शराब पार्टी का वायरल वीडियोः एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तराखंड पुलिस के अवर निरीक्षक ने दी जानकारी

अमलाबाद ओपी पहुंचे उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के अवर निरीक्षक विकसित परमार ने बताया कि उत्तराखंड के गढ़वाल जिला के कोटद्वार थाना कांड संख्या 72/2021 के तहत अमित दास की ही आईडी (id) से राशि की हेराफेरी की गई है. पुलिस हिरासत में लिया गया उत्तम दास, मास्टरमाइंड अमित दास का भाई है, वो अपराध में सहयोगी हो सकता है. दूसरी ओर अजित महथा के बैंक खाते में उत्तराखंड से उड़ाई गई राशि 1 लाख 20 हजार रुपये जमा हुई है. दोनों से पूछताछ के बाद ही इन पर आरोप तय किया जाएगा. दोनों से पूछताछ शनिवार से रविवार तक चलती रही. मास्टरमाइंड अमित दास की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

uttarakhand police reached amalabad in Bokaro for cyber crime case
पूछताछ करती उत्तराखंड पुलिस

अमित पर ठगी का पहले से मामला दर्ज

पिछले हफ्ते भी अमित पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है. इसी महीने की 3 तारीख को अमलाबाद ओपी क्षेत्र के सिलफोर गांव (Silfour Village) के बेलटांड़ टोला निवासी मनोज कुमार दास की ओर से अमित दास पर अमलाबाद ओपी (Amlabad OP) में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें कहा कि गांव के अन्य लोगों की तरह मनोज के पिता से भी अमित दास ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड और अन्य कागजात लेकर 2 हजार रुपये ठग लिए. साथ ही बैंक खाता भी अपने पास ही रख लिया. बाद में पिता का बैंक खाता, जो अमित ने कब्जे में रख लिया था, उसमें बड़ी राशि का लेनदेन हो रहा था.

Last Updated : Jun 14, 2021, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.