बोकारो: जिले में पहली बार सांप तस्करी का मामला सामने आया है. सैंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ सांप को दो सांप तस्कर बोकारो में बेचने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया.
बोकारो के सेक्टर फोर स्थित आनंदा होटल के कमरा नबंर 306 में दोनों सांप तस्कर रुके हुए थे जहां से वो सांप की तस्करी की फिराक में था. स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया, लेकिन सांप तस्कर वन विभाग के अधिकारी के आने से पहले ही सांप को थाना से गायब कर दिया.
वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के पूछताछ के बाद दोनों ने सांप को थाना के पीछे झाड़ी में छोड़ने की बात कही. वन विभाग और प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्लभ प्रजाति के सैंड बोआ सांप को पकड़ा.
गिरफ्तार तस्कर सुनील पासवान बिहार के गया जिले का रहने वाला है और दूसरा मो. शहाबुद्दीन बोकारो जिला के दुग्दा का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के बैग में सांप और अंडे को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सांप की कीमत बाजार मूल्य करोड़ों की है और यह सांप ईरान, पाकिस्तान, थाईलैंड और भारत के पश्चिम, दक्षिण सहित महाराष्ट्र में पाया जाता है.