ETV Bharat / state

बोकारो: 3 करोड़ के सैंड बोआ प्रजाति के सांप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी झारखंड न्यूज

बोकारो में सांप तस्करी का मामला सामने आया है. सैंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ सांप को दो तस्कर बोकारो में बेचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर सांप बेचने से पहले ही आनंदा होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्करों के बैग में सांप और अंडे को भी बरामद किया गया है

सैंड बोआ प्रजाति का सांप
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:11 PM IST

बोकारो: जिले में पहली बार सांप तस्करी का मामला सामने आया है. सैंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ सांप को दो सांप तस्कर बोकारो में बेचने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो में देखें बोआ प्रजाति के सांप

बोकारो के सेक्टर फोर स्थित आनंदा होटल के कमरा नबंर 306 में दोनों सांप तस्कर रुके हुए थे जहां से वो सांप की तस्करी की फिराक में था. स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया, लेकिन सांप तस्कर वन विभाग के अधिकारी के आने से पहले ही सांप को थाना से गायब कर दिया.
वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के पूछताछ के बाद दोनों ने सांप को थाना के पीछे झाड़ी में छोड़ने की बात कही. वन विभाग और प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्लभ प्रजाति के सैंड बोआ सांप को पकड़ा.

गिरफ्तार तस्कर सुनील पासवान बिहार के गया जिले का रहने वाला है और दूसरा मो. शहाबुद्दीन बोकारो जिला के दुग्दा का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के बैग में सांप और अंडे को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सांप की कीमत बाजार मूल्य करोड़ों की है और यह सांप ईरान, पाकिस्तान, थाईलैंड और भारत के पश्चिम, दक्षिण सहित महाराष्ट्र में पाया जाता है.

बोकारो: जिले में पहली बार सांप तस्करी का मामला सामने आया है. सैंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ सांप को दो सांप तस्कर बोकारो में बेचने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो में देखें बोआ प्रजाति के सांप

बोकारो के सेक्टर फोर स्थित आनंदा होटल के कमरा नबंर 306 में दोनों सांप तस्कर रुके हुए थे जहां से वो सांप की तस्करी की फिराक में था. स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया, लेकिन सांप तस्कर वन विभाग के अधिकारी के आने से पहले ही सांप को थाना से गायब कर दिया.
वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के पूछताछ के बाद दोनों ने सांप को थाना के पीछे झाड़ी में छोड़ने की बात कही. वन विभाग और प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्लभ प्रजाति के सैंड बोआ सांप को पकड़ा.

गिरफ्तार तस्कर सुनील पासवान बिहार के गया जिले का रहने वाला है और दूसरा मो. शहाबुद्दीन बोकारो जिला के दुग्दा का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के बैग में सांप और अंडे को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सांप की कीमत बाजार मूल्य करोड़ों की है और यह सांप ईरान, पाकिस्तान, थाईलैंड और भारत के पश्चिम, दक्षिण सहित महाराष्ट्र में पाया जाता है.

Intro:बोकारो में पहली बार सामने आया सांप तस्करी का मामला.सैंड बोआ प्रजापति के दुर्लभ सांप को दो सांप तस्करो ने बोकारो में खपाने को पहुंचे थे,लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और फिर सेक्टर फोर स्थित आनंदा होटल के कमरा नबंर 306 से गिरफ्तारी हुई.गिरफ्तारी कर पुलिस सेक्टर फोर थाना लायी तो सांप तस्कर वन विभाग के अधिकारी के आने से पूर्व ही सांप को थाना से गायब कर दिया.वन विभाग के अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी दोनो तस्करो से थाना में पूछताछ की तो सांप थाना के पीछे झाड़ी में छोड़ने की बात कही.वन विभाग और थाना के लोगो ने आखिर कर इस दुर्लभ प्रजापति के सांप को पकड़ा.मामले में दो तस्कर बिहार के गया जिले के सुनील पासवान और बोकारो जिला के दुग्दा के रहने वाले तस्कर मो0 शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की.बताते चले कि झारखंड के बोकारो में सेंट बोआ प्रजाति का सांप तस्करी के लिए बोकारो लाया गया था,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर फोर स्थित आनंदा होटल के रुम नंबर 306 में दो से तीन तस्कर सांप से साथ आए है.सेक्टर फोर थाना पुलिस ने होटल में छापामार कर दो लोगो को गि्रफ्तार किया साथ है बैग में सांप व अंडे को बरामद किया.बताया जा रहा है कि सांप की कीमत बाजार मूल्य करोड़ो की है और यह सांप ईरान,पाकिस्तान,थाईलैंड और भारत के पश्चिम,दक्षिण सहित महाराष्ट्र में पाया जाता है.गिरफ्तार दो आरोपी में से एक सुनील पासवान बिहार के गया जिला का रहने वाला है जबकि दूसरा बोकारो जिला के दुग्दा का मोहम्मद शहाबुद्दीन है.पुलिस दोनो तस्कर को सांप के बैग के साथ सेक्टर फोर थाना लायी और फिर वन विभाग को मामले की जानकारी दी.वन विभाग के डीएफओ राहुल कुमार भी मान रहे है कि ऐसा मामला पहली बार आया है.इस तरह के मामले महाराष्ठ्र में ज्यादा देखने को मिलते है और इस दुर्लभ सांप की कीमत करोड़ो में होती है.
Body:सांप तस्कर गिरफ्तारConclusion:बाईट-----------
राहुल कुमार ---- डीएफओ ,बोकारो 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.