ETV Bharat / state

देर रात दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो युवक हुए गंभीर रुप से घायल

बोकारो चास थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों दलों से एक-एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:42 AM IST

two-sides-fight-happen-last-night-in-bokaro
घायल

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में देर रात में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्षों में से एक-एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

क्या है पूरा मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार राणा प्रताप नगर सूर्या चौक निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ चुलबुल सिंह के सिर में अधिक चोट लगी है और उनकी स्थिति काफी गंभीर है. जबकि दूसरे पक्ष से सूरज कुमार को भी गंभीर चोट आई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पक्षों से बातचीत की गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. सत्यवीर सिंह के अनुसार एटीएम से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे. इस बीच मोहल्ले के गली में घर के पास आरोपी युवकों का झुंड हुल्लरबाजी कर रहा था. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उसने ईंट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

वहीं, दूसरे पक्ष के जख्मी युवक ने कहा कि उनके भाई को कुछ लोग घेर कर पीट रहे थे. जब बचाव में गया तो उसे जाती सूचक टिप्पणी करत्ते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. चास पुलिस दोनों ओर से मिलने वाले शिकायत पत्र का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में देर रात में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्षों में से एक-एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

क्या है पूरा मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार राणा प्रताप नगर सूर्या चौक निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ चुलबुल सिंह के सिर में अधिक चोट लगी है और उनकी स्थिति काफी गंभीर है. जबकि दूसरे पक्ष से सूरज कुमार को भी गंभीर चोट आई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पक्षों से बातचीत की गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. सत्यवीर सिंह के अनुसार एटीएम से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे. इस बीच मोहल्ले के गली में घर के पास आरोपी युवकों का झुंड हुल्लरबाजी कर रहा था. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उसने ईंट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

वहीं, दूसरे पक्ष के जख्मी युवक ने कहा कि उनके भाई को कुछ लोग घेर कर पीट रहे थे. जब बचाव में गया तो उसे जाती सूचक टिप्पणी करत्ते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. चास पुलिस दोनों ओर से मिलने वाले शिकायत पत्र का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.