बोकारोः बीएसएल प्रबंधन की ओर से अप्रेंटिस की दूसरी सूची जारी नहीं किए जाने से खफा प्रशिक्षुओं ने विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षु संघ के बैनर तले सेक्टर चार स्थित परिसर में बैठक की. इस दौरान दोहराया कि जल्द सूची जारी नहीं की जाती तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे.
दरअसल, अप्रेंटिस (प्रशिक्षु) बोकारो जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन से लंबे समय से अप्रेंटिस की दूसरी सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं. विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षु संघ ने 31 जुलाई को बोकारो उपायुक्त से विस्थापित अप्रेंटिस की दूसरी सूची जल्द जारी करने की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया आत्मदाह, गर्म हुई राजनीति
इस पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है जिसको लेकर विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षु संघ ने बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. इसको लेकर एक बैठक सेक्टर चार स्थित परिसर में हुई. इस दौरान अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने एक बार फिर दोहराया कि जल्द सूची जारी नहीं हुई तो वे आत्मदाह कर लेंगे. उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षुओं के सामने सामूहिक आत्मदाह के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.
प्रबंधन की ओर से सिर्फ आश्वासन देने का आरोप
विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षु संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन बीते 2 साल से अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है. अब संघ के सदस्य सामूहिक आत्मदाह करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी.