ETV Bharat / state

बोकारो में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट, आरोपी ट्रक मालिक गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

बोकारो में मारपीट का मामला सामने आया है. बोकारो सेक्टर 12 नगर थाना क्षेत्र में ट्रक मालिक ने सिपाही को पीटा (Traffic constable assaulted in Bokaro) है. मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Traffic constable assaulted in Bokaro
बोकारो
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:06 PM IST

बोकारोः नो एंट्री में ट्रक को घुसने से रोका तो ट्रक मालिक ने सिपाही को पीट (Traffic constable assaulted in Bokaro) दिया. बोकारो में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट की ये घटना नगर थाना क्षेत्र इलाके में हुई है. घायल सिपाही की शिकायत पर आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- बाइक हटाने के विवाद पर दांत से काट खाई अंगुली, सड़क पर फेंकी अंगुली लेकर लोग पहुंचे थाने

जिला में पर्व त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कई व्यस्तम बाज़ारो में भारी वाहनों की नो एंट्री की व्यवस्था लागू की गई है. नगर का व्यस्तम बाजार में भी भारी वाहनों का नो एंट्री के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. दूंदीबाद बाजार में मुख्य सड़क पर बाजार के पास एक ट्रक को प्रवेश करने से ट्रैफिक सिपाही ने रोका. गाड़ी खड़ी कर चालक से नो एंट्री में घुसने का कारण जानना चाहा तो उसने ट्रक ओनर राजेश कुमार को फोन पर इसकी सूचना दे दी. इसी सूचना पर ट्रक मालिक राजेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार से ना सिर्फ धक्कामुक्की की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की.

देखें वीडियो

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने मौके से ट्रक ओनर राजेश कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले गई. मारपीट में घयाल सिपाही संजय सिंह की लिखित शिकायत के बाद आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. ट्रैफिक सिपाही संजय सिंह इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं. इधर इस घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने घयाल सिपाही से मिलकर उसका हालचाल जाना. साथ ही कहा कि जिलाबल एवं ट्रैफिक के जवान लोगों को सुरक्षा एवं सेवा देने में सदा तत्पर रहते हैं, ऐसे में उनसे मारपीट घटना बेहद निंदनीय है. पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की पैनी नजर इस पर बनी हुई है कि अगर ड्यूटी में तैनात सिपाही के साथ सरेआम घटना होती है तो आमलोगों में पुलिस का इकबाल कैसे कायम रह पाएगा. अब जरूरी है कि सिपाही के साथ मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों की भी गिफ्तारी जल्द हो ताकि सड़क पर ड्यूटी करने वाले जवानों का मनोबल बना रहे.

बोकारोः नो एंट्री में ट्रक को घुसने से रोका तो ट्रक मालिक ने सिपाही को पीट (Traffic constable assaulted in Bokaro) दिया. बोकारो में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट की ये घटना नगर थाना क्षेत्र इलाके में हुई है. घायल सिपाही की शिकायत पर आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- बाइक हटाने के विवाद पर दांत से काट खाई अंगुली, सड़क पर फेंकी अंगुली लेकर लोग पहुंचे थाने

जिला में पर्व त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कई व्यस्तम बाज़ारो में भारी वाहनों की नो एंट्री की व्यवस्था लागू की गई है. नगर का व्यस्तम बाजार में भी भारी वाहनों का नो एंट्री के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. दूंदीबाद बाजार में मुख्य सड़क पर बाजार के पास एक ट्रक को प्रवेश करने से ट्रैफिक सिपाही ने रोका. गाड़ी खड़ी कर चालक से नो एंट्री में घुसने का कारण जानना चाहा तो उसने ट्रक ओनर राजेश कुमार को फोन पर इसकी सूचना दे दी. इसी सूचना पर ट्रक मालिक राजेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार से ना सिर्फ धक्कामुक्की की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की.

देखें वीडियो

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने मौके से ट्रक ओनर राजेश कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले गई. मारपीट में घयाल सिपाही संजय सिंह की लिखित शिकायत के बाद आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. ट्रैफिक सिपाही संजय सिंह इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं. इधर इस घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने घयाल सिपाही से मिलकर उसका हालचाल जाना. साथ ही कहा कि जिलाबल एवं ट्रैफिक के जवान लोगों को सुरक्षा एवं सेवा देने में सदा तत्पर रहते हैं, ऐसे में उनसे मारपीट घटना बेहद निंदनीय है. पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की पैनी नजर इस पर बनी हुई है कि अगर ड्यूटी में तैनात सिपाही के साथ सरेआम घटना होती है तो आमलोगों में पुलिस का इकबाल कैसे कायम रह पाएगा. अब जरूरी है कि सिपाही के साथ मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों की भी गिफ्तारी जल्द हो ताकि सड़क पर ड्यूटी करने वाले जवानों का मनोबल बना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.