ETV Bharat / state

पर्यटन सचिव ने की तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - Tenughat and Luguburu Ghantabari of Bokaro

झारखंड के पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक के साथ विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने इसे लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए. Tenughat and Luguburu Ghantabari of Bokaro

Jharkhand Tourism Secretary Manoj Kumar
झारखंड के पर्यटन सचिव ने की तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 8:24 AM IST

झारखंड के पर्यटन सचिव ने की तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

बोकारो: झारखंड के पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. सचिव ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जाने वाले विकास योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक को दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: 21वां अंतरराष्ट्रीय आदिवासी महासम्मेलनः सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग किया लुगु बाबा के दर्शन

लुगुबुरू घंटाबारी में राजकीय समारोह की तैयारियों पर चर्चा: लुगुबुरू घंटाबाड़ी क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने को लेकर सचिव मनोज कुमार ने डीसी, एसपी, डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस सभागार में विस्तृत चर्चा की. कल्याण विभाग द्वारा होने वाले कार्यों के संबंध में भी संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि से जानकारी ली. निर्माणाधीन ट्राइबल म्यूजियम के अलावा सांस्कृतिक सामुदायिक भवन, जल प्रपात आदि का जयाजा लिया. इस दौरान संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने को कहा. वहीं आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लुगुबुरू घंटाबारी में होने वाले राजकीय समारोह की तैयारियों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी ली.

तेनुघाट डैम के विकास कार्यों की समीक्षा: पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ जेटीडीसी के तेनुघाट स्थित टूरिज्म कॉम्प्लेक्स सभागार में डैम में प्रस्तावित विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें चिल्ड्रन पार्क एवं कैफेटेरिया को लेकर तैयार डीपीआर की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही पेटरवार गेस्ट हाउस के विकास कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया. सचिव ने क्रमवार तेनुघाट डैम, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, डैम स्थित घाट आदि का भी निरीक्षण किया.

पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने क्या कहा: पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. आगे भी किए जाएंगे. सभी संभावनाओं को देखते हुए जिले के तेनुघाट डैम एवं लुगुबुरू घंटाबाड़ी को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेश्य से सौंदर्यीकरण, नई संरचना का निर्माण कराया जाना है. इसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

मौके पर ये थे मौजूद: मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निदेशक पर्यटन अंजली यादव, एसपी प्रियदर्शी आलोक एवं संयुक्त सचिव मोइउद्दीन खां, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेस कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड के पर्यटन सचिव ने की तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

बोकारो: झारखंड के पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने तेनुघाट और लुगुबुरू घंटाबारी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. सचिव ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जाने वाले विकास योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक को दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: 21वां अंतरराष्ट्रीय आदिवासी महासम्मेलनः सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग किया लुगु बाबा के दर्शन

लुगुबुरू घंटाबारी में राजकीय समारोह की तैयारियों पर चर्चा: लुगुबुरू घंटाबाड़ी क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने को लेकर सचिव मनोज कुमार ने डीसी, एसपी, डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस सभागार में विस्तृत चर्चा की. कल्याण विभाग द्वारा होने वाले कार्यों के संबंध में भी संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि से जानकारी ली. निर्माणाधीन ट्राइबल म्यूजियम के अलावा सांस्कृतिक सामुदायिक भवन, जल प्रपात आदि का जयाजा लिया. इस दौरान संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने को कहा. वहीं आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लुगुबुरू घंटाबारी में होने वाले राजकीय समारोह की तैयारियों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी ली.

तेनुघाट डैम के विकास कार्यों की समीक्षा: पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ जेटीडीसी के तेनुघाट स्थित टूरिज्म कॉम्प्लेक्स सभागार में डैम में प्रस्तावित विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें चिल्ड्रन पार्क एवं कैफेटेरिया को लेकर तैयार डीपीआर की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही पेटरवार गेस्ट हाउस के विकास कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया. सचिव ने क्रमवार तेनुघाट डैम, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, डैम स्थित घाट आदि का भी निरीक्षण किया.

पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने क्या कहा: पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. आगे भी किए जाएंगे. सभी संभावनाओं को देखते हुए जिले के तेनुघाट डैम एवं लुगुबुरू घंटाबाड़ी को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेश्य से सौंदर्यीकरण, नई संरचना का निर्माण कराया जाना है. इसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

मौके पर ये थे मौजूद: मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निदेशक पर्यटन अंजली यादव, एसपी प्रियदर्शी आलोक एवं संयुक्त सचिव मोइउद्दीन खां, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेस कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.