ETV Bharat / state

बोकारो में अपराधी गिरफ्तारः गोदाम मैनेजेर के साथ दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - criminals arrested for stealing in Bokaro

बोकारो में निर्माणाधीन टावरों को काट कर लोहे का एंगल चोरी करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है (three criminals arrested for stealing in Bokaro). बोकारो में लोहा चोरी के इस मामले में दो चोर समेत गोदाम के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:51 AM IST

बोकारो: जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाके से 132 केवी के निर्माणाधीन तीन टावरों को काट कर लोहे का एंगल चोरी करने के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो चोर और गोदाम के मैनेजर को गिरफ्तार किया है (three criminals arrested for stealing in Bokaro). इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है. 12 नवंबर को बालीडीह ओपी क्षेत्र और 19 नवंबर को दुग्धा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हुई थी.

यह भी पढ़ें: पलामू में हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, लाखों की चोरी कर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार

चोरी का सामान बरामद: बोकारो में लोहा चोरी की घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि जरीडीह थाना क्षेत्र (jaridih police station area) के लोहा गोदाम से 19 पीस टावर का कटा एंगल, 44 किलो तांबा, कटर मशीन और गैस कटर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उस टावर का कटा एगल और कटिंग करने के उपयोग में आने वाले सामानों को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में गोडाबाली निवासी बजरंगी शर्मा (28 वर्ष), उमेश कुमार (32 वर्ष) और खुटरी निवासी प्रदीप कुमार हांसदा (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

प्रोजेक्ट मैनेजर ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी: फलोमोर लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. झारखंड उर्जा संचरण निगम झारखंड सरकार का निर्माणाधीन 132 केबी का टावर सं--55/1 (DBT) टावर को गैस कटर से काट कर चोरी करने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

बोकारो: जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाके से 132 केवी के निर्माणाधीन तीन टावरों को काट कर लोहे का एंगल चोरी करने के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो चोर और गोदाम के मैनेजर को गिरफ्तार किया है (three criminals arrested for stealing in Bokaro). इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है. 12 नवंबर को बालीडीह ओपी क्षेत्र और 19 नवंबर को दुग्धा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हुई थी.

यह भी पढ़ें: पलामू में हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, लाखों की चोरी कर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार

चोरी का सामान बरामद: बोकारो में लोहा चोरी की घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि जरीडीह थाना क्षेत्र (jaridih police station area) के लोहा गोदाम से 19 पीस टावर का कटा एंगल, 44 किलो तांबा, कटर मशीन और गैस कटर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उस टावर का कटा एगल और कटिंग करने के उपयोग में आने वाले सामानों को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में गोडाबाली निवासी बजरंगी शर्मा (28 वर्ष), उमेश कुमार (32 वर्ष) और खुटरी निवासी प्रदीप कुमार हांसदा (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

प्रोजेक्ट मैनेजर ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी: फलोमोर लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. झारखंड उर्जा संचरण निगम झारखंड सरकार का निर्माणाधीन 132 केबी का टावर सं--55/1 (DBT) टावर को गैस कटर से काट कर चोरी करने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.