बोकारोः भोजुडीह में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह शव दिखा, तो चिखने-चिल्लाने लगें, जिससे आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ेंःअपनी मां के शव के साथ खेल रहे थे मासूम, मंजर देख लोगों की आंखें हुई नम
भोजुडीह ओपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिसु हाड़ी की पुत्री ममता कुमारी, जो सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. सोमवार की रात खाना खाने के बाद रूम में सोने चली गई, लेकिन मंगलवार की सुबह रूम में शव मिला. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है.