बोकारोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले में जनजीवन थम सा गया है. सड़कें सुनी हो गई हैं तो हाट-बाजार में वीरानी छाई है. जिसके बाद झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में लोग बढ़-चढ़कर लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. कुछ इलाकों को अगर छोड़ दिया जाए तो बोकारो में लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है.
लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन भी चाक चौबंद है. बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक भी यात्री नहीं नजर आ रहे हैं. क्योंकि देश में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है.