ETV Bharat / state

कोरोना के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत, पहले दिन डीसी-एसपी समेत अन्य वारियर्स ने लगवाए टीके

बुधवार को कोरोना के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इसके तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाना शुरू हो गया.

Corona vaccination to front line workers of second phase
बोकारो में कोरोना के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:44 PM IST

बोकारो: जिले में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के टीकाकरण का काम शुरू हो गया है. बुधवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में इसकी शुरुआत की गई है. बोकारो डीसी और एसपी समेत जिले के 10 अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे पहले बोकारो के डीसी राजेश सिंह और एसपी चंदन झा ने टीका लगवाया.

उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनके मन में बहुत सारी सारी धारणाएं उठती हैं. हमने टीका लगवा लिया है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

साहिबगंज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जा रहा टीका

साहिबगंज में भी कोरोना के दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई. सदर अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया गया. सबसे पहले उपायुक्त राम निवास यादव को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत कई पदाधिकारियों को टीका लगाया गया. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद कोई समस्या नहीं हुई. यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

सप्ताह में तीन दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

धनबाद के बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोविड का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सहिया, सेविका, पोषण सखी, आंगनबाड़ी कर्मियों को पहले टीका लगाया जाएगा.

चाईबासा में भी दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हुई. सदर अस्पताल में उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी अजय लिंडा समेत कई पदाधिकारियों ने टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में सारे फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. राजस्व और पुलिस विभाग में पांच हजार पदाधिकारियों का आवेदन निबंधित किया गया है.

बोकारो: जिले में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के टीकाकरण का काम शुरू हो गया है. बुधवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में इसकी शुरुआत की गई है. बोकारो डीसी और एसपी समेत जिले के 10 अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे पहले बोकारो के डीसी राजेश सिंह और एसपी चंदन झा ने टीका लगवाया.

उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनके मन में बहुत सारी सारी धारणाएं उठती हैं. हमने टीका लगवा लिया है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

साहिबगंज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया जा रहा टीका

साहिबगंज में भी कोरोना के दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई. सदर अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया गया. सबसे पहले उपायुक्त राम निवास यादव को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत कई पदाधिकारियों को टीका लगाया गया. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद कोई समस्या नहीं हुई. यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

सप्ताह में तीन दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

धनबाद के बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोविड का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सहिया, सेविका, पोषण सखी, आंगनबाड़ी कर्मियों को पहले टीका लगाया जाएगा.

चाईबासा में भी दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हुई. सदर अस्पताल में उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी अजय लिंडा समेत कई पदाधिकारियों ने टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में सारे फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. राजस्व और पुलिस विभाग में पांच हजार पदाधिकारियों का आवेदन निबंधित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.