बोकारोः जिले के स्टील प्लांट के निर्माण में विस्थापित हुए लोगों और प्रबंधन के बीच नियोजन को लेकर आए दिन आपसी टकराव होते रहते हैं. इसको लेकर विस्थापित संगठन विरोध प्रदर्शन भी करते आ रहा है. इसी टकराव को दूर करने के लिए चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एसडीओ कार्यालय के सभाकक्ष में विस्थापितों और बोकारो स्टील प्रबंधन के अधिकारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई. जिसमें विस्थापितों की नौकरी पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन ने 10 दिन की मोहलत मांगी.
इसे भी पढ़ें- संगीत शिक्षकों को हटाए जाने के सरकारी आदेश पर हाई कोर्ट की रोक जारी, 28 जनवरी को अगली सुनवाई
प्रबंधन को दिया गया 10 दिनों का समय
इस पर चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने वार्ता में सहमति बनाकर प्रबंधन को 10 दिनों का समय दिया है. इस दौरान विस्थापित संगठन के कई अध्यक्ष और बोकारो स्टील के अधिकारी मौजूद रहे. विस्थापित संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष निवारण दिगार ने कहा कि जिस प्रकार से एसडीओ की अध्यक्षता में वार्ता हुई है, वह काफी सकारात्मक है. उन्होंने यह भरोसा जताया कि आने वाले समय में बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से इस पर कोई ठोस निर्णय लेकर फिर से वार्ता की जाएगी.
चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि विस्थापित संगठनों और प्रबंधन के बीच वार्ता सकारात्मक रूप से हुई है. प्रबंधन की ओर से कई विषयों की जानकारी विस्थापितों को दी गई है. बोकारो स्टील प्रबंधन इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर अपना फैसला सुनाएगा.