बोकारोः जिले के बेरमो में बिना मास्क लगाए सड़क पर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान लिया. इसी के मद्देनजर गुरुवार को एसडीएम खुद डंडा लेकर सड़कों पर निकले और बेवजहा घूम रहे लोगों की खबर ली.
एसडीएम ने लोगों को दी चेतावनी
कार्रवाई के दौरान एसडीएम खुद डंडा लेकर सड़कों पर निकले और गाड़ियों में घूम रहे मनचलों की खबर ली. वहीं, एसडीएम ने इस दौरान सड़क किनारे के घरों और दुकानों के बाहर लगी भीड़ को डंडा दिखाकर तीतर वितर किया. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद में पति ने लगाई फांसी, आपसी झगड़े में दी जान
अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई
एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है, स्थिति काफी भयावह है. प्रशासन लगातार समझाने का प्रयास कर रही है, बावजूद लोग बिना काम के सड़कों पर निकल रहें हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अब ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना अधिकारी को भी निर्देश दिया कि अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर भी कार्रवाई करें.
एसडीएम ने कहा कि मीडिया का काम काफी जटिल हैं. कोरोना जैसे खतरनाक वायरस संक्रमण को रोकने में सकारात्मकता के साथ खबर पेश करना समाज में एक संदेश देता हैं कि सतर्कता के साथ सुरक्षित भी रहें.