बोकारोः पुराने बीडीओ ऑफिस के पास सोमवार को कांग्रेसियों ने कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया. बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने काला दिवस मनाकर विरोध जताया. प्रदर्शन में कांग्रेस, इंटक, राकोमसं, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस व कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से पास कराए गए विधेयकों को किसान विरोधी बताया और बेरोजगारी को लेकर भी खिंचाई की. इस दौरान आरसीएमएस रीजनल कमेटी के अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय, नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, कांग्रेस महिला कमेटी के जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, उत्तम सिंह, प्रवेज अख्तर, आबिद हुसैन, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, लल्लन रवानी, शिवनंदन चौहान, कामता सिंह, मुरारी सिंह, विनय सिंह, बैजनाथ सिंह, साधु बावरी, संतोष सिंह, अरुण सिंह, ऋतिक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.