बोकारो: जिले में कोरोना वैक्सीन आने से पहले तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में डब्ल्यूएचओ के डॉक्टरों ने वैक्सीनेशन करने वाले सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देकर कई जानकारियां दी. डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अनमोल ने उपस्थित कर्मियों को जानकारी दी कि जिले में लोगों को वैक्सीन कैसे दिया जाए, उसके लिए क्या-क्या सतर्कता बरतने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं: बोकारो: कोरोना वैक्सीन ड्राई रन को लेकर एसडीओ ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर अनमोल ने बताया कि वैक्सीन आने से पहले की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, कुछ सीमित कर्मियों को ही प्रशिक्षण में बुलाया गया, ताकि कोविड-19 के गाइडलाइन का भी पालन किया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित सभी कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य कर्मियों को भी इसके बारे में जानकारी देंगे.