बोकारो: पूरी दुनिया में हजारों लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस से भारत के लोग सुरक्षित रह सके और कोरोना भारत में अपना कहर नहीं बरपा पाए. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लाख अनुरोध के बाद भी सड़कों पर निकल रहे हैं. अपने साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल रहे हैं.
देश के सभी राज्यों के साथ झारखंड के बोकारो में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. बोकारो के गोमिया में प्रशासन ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. यहां गोमिया चौक समेत सभी प्रमुख जगहों पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद रहती है. लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. जो लोग बार-बार कहने के बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें पुलिस सांकेतिक सजा भी दे रही है, जिससे लोग स्थिति की गंभीरता को समझें और घर में रहे.
ये भी पढे़ं: लॉकडाउन में दिनदहाड़े चोरी, राशन लेने मार्केट गए थे घर के सभी सदस्य
गोमिया थाना प्रभारी ने अपने दल-बल के साथ गोमिया चौक पर मोर्चा संभाल लिया है. लोगों को समझा-बुझाकर सांकेतिक सजा देकर घर भेज रहे हैं. गोमिया थाना प्रभारी के साथ गोमिया प्रखंड के सीओ मंडल ने भी मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को समझा-बुझाकर घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं.